विशेष दर्जा प्राप्त राज्य क्या है और उन्हें कैसे याद रखा जाये

देश के आर्थिक रूप से पिछड़े और जनजाति बहुल आबादी वाले पहाड़ी इलाके अथवा पड़ोसी मुल्क की सीमा से लगे हुए राज्यों को अक्सर यह “विशेष दर्जा प्राप्त राज्य” (states special category status) का दर्जा दिया जाता है. ऐसे राज्यों (bharat ke rajya) को केंद्र सरकार की तरफ से विशेष प्रावधान के जरिए उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में छूट और योजना सहायता में सहूलियतें मिलती हैं। यदि कोई निवेशक इन राज्यों में निवेश करता है तो उसे टैक्स बेनिफिट मिलता है।

फिलहाल भारत में 29 राज्यों में से 11 राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिला है।

इसमें पूर्वोंत्तर के लगभग सभी राज्य हैं। ये राज्य हैं: अरूणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नगालैण्ड, त्रिपुरा, उत्तराखंड, मिजोरम, असम

इन राज्यों को याद रखने का आसान तरीका (gk tricks):

विशेष दर्जा प्राप्त राज्य states special category status bharat ke rajya भारत के राज्य gk tricks

भारत के राज्य: विशेष राज्य का दर्जा मिलने के फायदे

केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले पैकेज में 90 फीसदी रकम बतौर मदद मिलती है। इसमें 10 फीसदी रकम ही बतौर कर्ज होती है। केंद्र सरकार की तरफ से अन्य कई तरह की भी कई सुविधाएं मिलती हैं।

ये भी पढ़ें: लम्बे समय तक GK याद रखने के लिए Gk Tricks (General Knowledge Tricks)

प्रातिक्रिया दे

Written by GKTricksIndia