अपनी GK Trick वेबसाइट पर पब्लिश कीजिये

अगर आप अपनी ट्रिक को इस वेबसाइट पर publish करना चाहते हैं तो इन steps को फॉलो करें:

Step1. सफ़ेद सादे कागज़ पर स्पष्ट रूप से ट्रिक को लिखें.

Step2. अपने मोबाइल से इसकी अच्छी फ़ोटो क्लिक करें (हो सके तो दिन की रौशनी में क्लिक करें)(ट्रिक की इमेज/फोटो में किसी वेबसाइट/ व्यक्ति का नाम/ वॉटरमार्क/ logo नहीं होना चाहिये.)

Step3. अपने मोबाइल में GKTricksIndia.com ओपन करिये और upper right side पर जाइये

Step4. Upper right side पर क्लिक करने पर आप FACEBOOK / GOOGLE या TWITTER के जरिये LOG IN कीजिये.

Step5. Log in करने के बाद नीचे स्क्रोल करें और SUBMIT UR TRICK पर क्लिक करिये.

 

 

Step6. SUBMIT UR TRICK पर क्लिक करने पर इमेज अपलोड का आप्शन आ जाता है. इस पर क्लिक कर के आप मोबाइल पर उपलब्ध इमेज को अपलोड कर सकते है.

Step7. ट्रिक का शीर्षक(टाइटल) लिखिये, नीचे स्क्रोल कर के केटेगरी सेलेक्ट करिये, फिर I AGREE पर टिक करके SUBMIT FOR REVIEW पर क्लिक करिये.

Step8. SUBMIT करने पर ये मैसेज आता है. इसके 24 घंटे बाद आपकी ट्रिक आपके नाम के साथ publish हो जायेगी.

इस तरह आपके द्वारा बनाई गयी ट्रिक, आप वेबसाइट पर publish कर सकते हैं. 

प्रातिक्रिया दे

Written by GKTricksIndia